Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव क्षेत्र की बाबा सूरदास कालोनी में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर को आमंत्रित किया गया और उन्हेें कालोनी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक श्री नागर को बताया कि उनकी कालोनी में आठ सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, सडक़ें टूटी हुई है, जिनमें अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जिसके चलते मक्खी-मच्छर पनपने लगे है और लोग बीमार हो रहे है। वहीं गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कालोनी में पीने का पानी का संकट भी गहरा गया है, पानी के लिए निजी टैंकरों पर उन्हें निर्भर रहना पड़ता है जो कि मनमाने दामों पर पानी बेचते है। इसके अलावा बिजली की तारें झुकी हुई है, जिससे अक्सर हादसे का डर रहता है। इन समस्याओं के बारे में वह कई बार स्थानीय पार्षद व अधिकारियों से अवगत करवा चुके है, मगर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंंगती। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। पिछले आठ सालों में भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी का विकास केवल कागजों में हुआ है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बद से बदत्तर है। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र मेंं भी विकास कार्य न होने के कारण लोग त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है, कालोनियां हो या फिर गांव हर जगह समस्याओं के ढेर लगे हुए है, लेकिन उनका समाधान न तो विधायक कर रहे है और न ही अधिकारी। ललित नागर ने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टाचार और महंगाई के बारे में जो भी विपक्षी नेता आवाज उठाता है तो यह सरकार ईडी, इंकम टैक्स, सीबीआई जैसी अनेकों एजेंसियों के माध्यम से उनकी आवाज दबाने का काम करती है और राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करना इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने लोगों से कहा कि अब भाजपा सरकार के दिन लद गए है और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और 2024 में पूर्ण बहुमत से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसके बाद सही मायनों में न केवल तिगांव बल्कि समूचे हरियाणा का समुचित विकास किया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर इन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर विजय पहलवान, बिजेंद्र ठाकुर, हेमराज कौशिक, काकू भाई, राजेंद्र दूबे, विकास त्रिपाठी, सुभाष गौतम, सत्य कौशिक, सतीश ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।