Faridabad NCR
महाशिवरात्रि पर श्री बांके बिहारी मंदिर से निकली शिव बारात में झूमे भक्तगण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री सनातन धर्म सभा की और से महाशिवरात्रि महोत्सव पर मन्दिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 से भगवान भोले नाथ शिव शंकर की बारात बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। बारात में रथ,घोड़े,ऊंटों के अलावा नगाड़ा पार्टी,बैंड बाजे एवं ढोल तथा बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। इस मौके पर मंहत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की आराधना का ही पर्व है, जब धर्मप्रेमी लोग महादेव का विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होनें कहा कि कहते हैं कि महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर कर भक्तों की कामनाएं पूरी करते हैं। उन्होनें कहा कि शिवरात्रि पर सच्चा उपवास यही है कि हम परमात्मा शिव से बुद्धि योग लगाकर उनके समीप रहे। इस अवसर पर भोले बाबा के गीतों पर सभी भक्त मस्ती से झूम रहे थे। इस बारात में मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी, महिला मंडल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,मुख्य पुरोहित पंडित विनोद शास्त्री जी, सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संदीप गोसाईं, प्रीति गोसाईं,राजेश गोसाईं, पीयूष गोसाईं, हिमांक गोसाईं, रेखा, शोभा दत्ता, चारु गोसाईं, संजय दत्त, सतीश अरोड़ा, राजीव दत्ता,रितेश गौसांई,गीता गौसांई,सुनीता अरोड़ा, सिम्मी, अनीता दुआ, नीना आहूजा, रजनी कुमार, युवाओं में उत्सव गोसाई, परिवेश धाकड़, मनीष अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, पराग शर्मा, निखिल साहनी, रचित मल्होत्रा, जितेश साहनी, रौनक धवन, राजेंद्र गुलाटी, अमित वोहरा, कमल सतीजा, देवेंद्र तलवार, गरीश तलवार, प्रेम आहूजा, नरेश गोसाई,अनिल ढाकोलिया भोले बाबा के गीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। इस बारात में हजारों भक्तों और बारातियों का उत्साह देखते ही बनता था,बच्चे भूत,प्रेत की वेशभूषा और मुखौटे पहनकर मानो सचमुच शिवजी की बारात का एहसास करा रहे थे। बारात का स्वागत विभिन्न संस्थाओं तथा मार्किट के दुकानदारों ने भव्य रूप से किया। यह बारात नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर में पहुंची जहां मंदिर श्री बांके बिहारी में चार धाम की पूजा की गई।