Faridabad NCR
श्री सिद्धदाता आश्रम में नौ दिन अनुष्ठान में भाग लेंगे भक्त आज सविधि माता के नवरात्रि के लिए घट की स्थापना संपन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गए। इन नौ दिनों में श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में अनुष्ठान आयोजित होंगे। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भागीदारी करेंगे।
आज प्रथम दिवस यहां माता रानी का घट स्थापित किया गया। यह घट स्थापना आश्रम के युवराज अनिरुद्धाचार्य ने सविधि की जिसके बाद पीठाधिपति अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने आरती कर सभी को आशीर्वाद एवं प्रसाद दिया।
इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने आज प्रथम दिवस मां शैलपुत्री के स्वरूप का पूजन किया और सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि के कामना की।
स्वामीजी ने सभी से सदाचार से रहकर अनुष्ठान करने की प्रेरणा दी और इन नौ दिनों में शक्ति की आराधना कर सकारात्मकता मांगने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब सकारात्मकता आपके पास होती है तो बाकी सब काम अपने आप बनने लगते हैं। स्वामीजी ने बताया कि श्री सिद्धदाता आश्रम की स्थापना काल 1989 से ही नवरात्रि में यहां हर वर्ष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त यहीं रहकर जाप करते हैं। इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
बता दें कि फरीदाबाद सूरजपुर रोड पर स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में देश दुनिया से लोग आते हैं और अपनी प्रार्थनाएं करते हैं जो कि यहां पर कुछ ही परिक्रमा लगाने से पूर्ण हो जाती है। रामानुज स्वामी के मत को मानने वाले यहां के लोग सहज भक्ति में लीन पाए जाते हैं। इसकी स्थापना जगतगुरु स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने 1989 में की थी और आश्रम परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम वर्ष 2007 में लोगों को अर्पित किया गया था। जिसके बाद स्वामीजी ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके बाद स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य इस दिव्य धाम को संभाल रहे हैं और हजारों हजार भक्तों की प्रेरणा के स्रोत हैं।