Connect with us

Faridabad NCR

डायल 112 टीम ने रात्री 3 बजे प्लास्टिक के कट्टे में 50 लाख रुपए सहित एक व्यक्ति को किया काबू

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात करीब 3 बजे सै०16 में ERV 203 मे तैनात इंचार्ज बलवान सिंह स्टाफ विक्रांत और सुमित को एक व्यक्ति प्लास्टिक का कटा हाथ में लिए संदिग्ध घूमता मिला। पुलिसकर्मियों ने जब उस व्यक्ति से देर रात बहार घुमने बारे पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात पुलिस टीम ने पूछा की कटटे मे क्या है तब भी सही जबाब नही दिया, चेक किया तो कटटे मे रखी 2 पॉलिथीन रूपयो से भरी थी। सुचना पाकर तुरन्त मौके पर चौकी इंचार्ज सेक्टर 16 व थाना प्रबंधक सेक्टर 17 आए। रुपयो के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। जिनकी गिनती की गई तो 50 लाख रुपए पाए गए। इतने रुपयों के बारे में व्यक्ति से पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ।पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार आयकर विभाग को सूचित किया गया । पूछताछ करने के लिए इनकम टैक्स के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और व्यक्ति को आयकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। 50 लाख रुपए माल खाना में जमा कराए गए ।इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमें उसने पैसे देने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी दी। व्यक्ति की स्टेटमेंट रिकार्ड की ग्ई है। व्यक्ति द्वारा दी गई स्टेटमेंट के अनुसार मामले में शामिल अन्य व्यक्तियो को नोटिस दिया गया है तथा आरोपी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com