Faridabad NCR
सूरजकुंड मेले में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए डायल 112 की टीम स्टॉल नंबर 1424 पर रहेगी उपलब्ध
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा सूरजकुंड मेले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत मेले में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए स्टॉल नंबर 1424 पर डायल 112 पुलिस बूथ स्थापित किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बूथ पर नागरिक मेले के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। मेले में ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भीड़ का फायदा उठाकर चोरी या किसी भी अन्य प्रकार की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार इस पुलिस बूथ को स्थापित किया गया है। नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो वह पुलिस बूथ पर आकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस टीम को दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को घटित होने से पहले ही रोका जा सके और मेले के अंदर नागरिकों के जान व माल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार आम नागरिक भी पुलिस कार्यों में सहयोग करके मेले को शांति प्रिया ढंग से संपन्न करवाने में अपना योगदान दे सकते हैं।