Faridabad NCR
डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली ने बदली प्रक्रिया की तस्वीर : मैरी कॉम
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 नवंबर। पद्म भूषण सम्मानित एमसी मैरी कॉम ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब उन्हें तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है। मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने आज ग्रीन फील्ड, सेक्टर-46 में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर प्रॉपर्टी सेल की है।
मैरी कॉम ने आगे कहा कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटल होने से रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता और सुगमता आई है। दस्तावेज़ों का ऑनलाइन सत्यापन तेजी से सम्पन्न हो रहा है, जिससे लोगों को तुरंत और भरोसेमंद सेवा प्राप्त हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रणाली नागरिकों के अनुभव को और सहज बनाएगी तथा सरकारी सेवाओं में तकनीकी रूपांतरण को और गति प्रदान करेगी।
उन्होंने हरियाणा सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री न केवल प्रक्रियाओं को सरल बनाती है, बल्कि शासन प्रणाली में दक्षता भी बढ़ाती है। एमसी मैरी कॉम ने कहा कि उपायुक्त विक्रम सिंह के सक्षम नेतृत्व और बड़खल एसडीएम त्रिलोक चंद की प्रभावी देखरेख में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली सुचारु, सुविधाजनक और नागरिक-हितैषी रूप से संचालित हो रही है, जिससे सेवाओं की पारदर्शिता और गति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचार आम जनता की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते रहेंगे।
इस मौके पर तहसीलदार नेहा सहारन और नायब तहसीलदार उमेश कुमार मौजूद रहे।
