Faridabad NCR
दीपेन्द्र हुड्डा का जन्मदिवस विकास फागना ने जरूरत मदों कंबल बांट कर मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : युवा राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्म दिवस पर एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष विकास फागना ने गरीब असहाय व स्लम बस्तियों तथा सडक़ के किनारे गुजर बसर करने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए आज कंबल वितरित किए। इस मौके पर विकास फागना ने कहा कि चौ.दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हमेशा ही युवा पीढ़ी और छात्रों व किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है और आज भी किसान देश में दोहरी राजनीति का शिकार हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण किसान आंदोलन से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स”ो किसान हितैषी नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए अपना जन्मदिवस सादगी से मनाने का फैसला किया। श्री फागना ने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा आज हरियाणा की राजनीति में &6 बिरादरी के चेहते नेता है और देश केश्रेष्ठ सांसदो में गिने जाते है उन्होंने किसानों, मजदूरों और छात्रों के लिए कई आदोंलन कर उन्हें न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। श्री फागना ने कहा कि आज देश को दीपेन्द्र हुड्डा जैसे नेताओं की जरूरत है जोकि किसानों के दुख दर्द को समझ सके वर्तमान सरकार किसानों पर जो अत्याचार कर रही है वह उसे ले डूबेगा। आज किसान सडक़ो पर सर्दी बरसात में सरकार को जगाने के लिए बैठा है लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है और आज भी किसान नेता दीपेन्द्र हुड्डा गुरूग्राम में राजीव चौक पर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे है। श्री फागना ने अपनी इ‘छा जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री हम चौ. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को देखना चाहते है।