Connect with us

Faridabad NCR

सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने अपराध पर अंकुश लगाने के संबंध में ग्राम और वार्ड प्रहरियों की मीटिंग ली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने फरीदाबाद के ग्राम प्रहरी व वार्ड प्रहरियों के साथ मीटिंग ली क्राइम प्रिवेंशन और डिटेक्शन पर बल देते अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड आर्डर श्रीमति ममता सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, संयुक्त पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, डीसीपी सैन्ट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन, डीपीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल सहित सभी थानों के एसीपी, एसएचओ और ग्राम व वार्ड प्रहरी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें एएसआई रणजीत कुमार, एएसआईप्रवीण कुमार, एएसआई आनंद, एएसआई कन्हैया लाल, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रण सिंह, कांस्टेबल चरण सिंह, कांस्टेबल पंकज को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।

श्री कपूर ने कहा कि फरीदाबाद में कुल 317 ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरी है। सभी ग्राम और वार्ड प्रहरी अपने गांव/वार्ड में नशे जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोइन आदि की सप्लाई करने वालों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करने के साथ साथ उनपर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि गांव-वार्ड में रहने वाले वे असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई झगड़ा करते हैं और वहां रहने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार करें। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर भी नजर रखकर इनका रिकॉर्ड रखें जो गांव/वार्ड में गुटबाजी बनाकर कानून एवं व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं। ग्राम प्रहरी भगोड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्टवांटेड, दबंग लोगों आदि का भी रिकॉर्ड अपने पास रखें ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के गांव, शहर व वार्ड में नियुक्त ग्राम/वार्ड प्रहरी का मार्गदर्शन करके स्वयं गांव या वार्ड में जाकर उनके द्वारा किए गए कार्य की जांच करें और उनके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा इनके कार्य की समीक्षा की जाएगी।

पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि सभी थानों में नियुक्त ग्राम प्रहरियों द्वारा किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करके उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की जांच की गई है और सभी थाना क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक ग्राम/वार्ड में एक-एक ग्राम/वार्ड प्रहरी व एक-एक सहायक ग्राम/वार्ड प्रहरी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी ग्राम/वार्ड और सहायक प्रहरियों को समय-समय पर उनके काम के प्रति ब्रीफ करते रहें। राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की ग्राम/वार्ड प्रहरी योजना के तहत जिला पुलिस हिसार में ग्राम/वार्ड प्रहरी की नियुक्ति की गई है। ग्राम/वार्ड प्रहरी आमजन व पुलिस के बीच सामंजस्य व समन्वय की स्थापना करके, एक भय व अपराध मुक्त समाज की स्थापना को गति दे सकते हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com