Hindutan ab tak special
रामायण चित्रकला प्रतियोगिता में विकलांग रितिक बने विजेता
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब में आयोजित रामायण चित्रकला प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में आज दिल्ली के अलग अलग स्कूलों के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में पांच साल से पंद्रह साल आयु तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
नेशनल क्लब के हॉल में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को रामायण के प्रमुख पात्रों पर चित्र बनाने थे,करीब दो घंटे चली इस प्रतियोगिता की अयोजन कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने अपने पेरेंट्स के साथ आए सभी स्टूडेंट्स का लीला कमेटी की और से स्वागत करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगी रामायण के अलग अलग पात्रों के चित्र बनाए , प्रथम तीन विजेताओं दक्षा परमार, अंश वर्मा, आन्या शर्मा,शगुन शाह, रची, को कमेटी की और से स्कूल बैग, बुक्स, स्टेशनरी आइटम, के साथ रामायण की प्रति और , सर्टिफिकेट के साथ कैश प्राइज भी दिया गया, अर्जुन कुमार ने बताया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए विकलांग स्टूडेंट रितिक ने अपने पांव में पेंटिंग ब्रश लगाकर बजरंग बली की मनमोहक पेंटिंग बनाई, जिसे प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के मुताबिक चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को कमेटी की और से बैग, रामायण की पुस्तक और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, सभी प्रतियोगियों और उनके अभिभावकों के लिए लंच का प्रबंध किया गया।
आज चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन में लीला मंत्री प्रवीण सिंघल, मदन अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता आदि का पूर्ण सहयोग रहा।