Faridabad NCR
मतदाता सूची संशोधन पर विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श बैठक संपन्न

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 मार्च। पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने में चुनाव आयोग की महती भूमिका है। यह बात सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने आज चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर राजनीतिक प्रतिनिधियों से चर्चा के समय कही। उन्होंने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नाम जोड़ना, मतदाता सूची से नाम हटाना, मतदाता सूची से संबंधित सुझाव, बी.एल.ओ से संबंधित मुद्दे एवं अन्य उपयुक्त विषयों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल कर मतदाता सूची का संशोधन कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विशेष सॉफ़्टवेयर और ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर त्वरित माध्यम से गलतियों पर सुधार का काम किया जाता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील कर कहा कि वह भी इस प्रक्रिया में प्रशासन का साथ दें। इससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया जारी रखी जा सकेगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को अपने अपने क्षेत्रों में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने, छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जोड़ने एवं मृत मतदाताओं का नाम हटाने के लिए अपने स्तर से प्रचार-प्रसार एवं सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची संशोधन को लेकर सुझाव मांगे जिस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में मृतक मतदाताओं की संख्या, नए मतदाताओं को जोड़ना, मृतक मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के अलावा सभी मतदाताओं के वोटर कार्ड का आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए कहा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपील कर कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि एक परिवार के सभी वोट मतदाता सूची में एक ही पृष्ठ और एक ही मतदान केंद्र पर सुनिश्चित हो। साथ ही मतदान केंद्र की दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्थानांतरित और दोहरे मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुराने मतदाताओं के नाम के साथ फोन नंबर और ईमेल आईडी भी वोटर लिस्ट में जोड़ी जानी चाहिए।
सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता सूची में संशोधन निर्वाचन आयोग के नियमानुसार समय समय पर करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि किशोरों को भी स्कूल और कॉलेजों में जाकर मतदाता कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जाता है। इससे युवा भी चुनावी प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाते हैं।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, भाजपा से अश्विनी गुलाटी, जेजेपी से प्रदीप चौधरी, प्रेम सिंह धनकड़, बीएसपी पार्टी से राम गोपाल, कमल किशोर, महावीर प्रसाद गौतम, सीपीएम पार्टी से वीरेंदर सिंह डंगवाल, आईएनएलडी से आर एस राठौर, सीपीआई पार्टी से मिथलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।