Connect with us

Faridabad NCR

ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का निर्धारित समय पर करें निपटारा : एसडीएम त्रिलोक चंद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 अगस्त। सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम सहित अन्य प्राप्त हुई शिकायतों का गंभीरता के साथ निर्धारित समय पर निपटारा करना सुनिश्चित करें। एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद शुक्रवार सायं को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के निपटान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए सीएम विंडो, सरल पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल और एसएमजीटी के पेंडेंसी को तुरंत ऑनलाइन क्लियर करने के लिए भी कहा। वहीं बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक ने सीएम विंडो और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के जरिये  बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी सांझे अधिकारियों को कर्मचारियों के साथ किए।

उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, सीपी ग्राम और एसएमजीटी शिकायतों बारे नियमित रूप से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर ऑनलाइन आई शिकायतों के निपटान न करने वाले विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। जिसमें उन्होंने सीएम विंडो पर लम्बे समय से पड़ी शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में दिशानिर्देश भी विभाग वार सम्बंधित अधिकारी को दिए।

सीटीएम अमित मान ने बैठक में क्रमवार सभी विभाग के अधिकारियों /प्रतिनिधियों को ऑनलाइन लंबित सीएम विंडो, सीपी ग्राम और एसएमजीटी आवेदन पर आई शिकायतों का विवरण देने के लिए कहा। वहीं उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी साझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

समीक्षा बैठक में नगराधीश अमित मान, रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर प्रदीप संधू, एचएसआईडीसी से राहुल डागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com