Faridabad NCR
पानी की सप्लाई से परेशान दौलताबाद के लोगों ने संयुक्त-आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च। पेयजल के साथ सीवर के पानी की सप्लाई से परेशान दौलताबाद के लोगों ने आज संयुक्त-आयुक्त ओल्ड से मुलाकात कर शिकायत की। संयुक्त-आयुक्त से मिलने गए लोगों का नेतृत्व कर रहे प्रभु दयाल ने बताया कि पिछले छह माह से सीवरयुक्त पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जिससे गांव में गंभीर बीमारियां पनपने लग गई है। उनका कहना था कि वह इस संदर्भ में वार्ड के पार्षद से भी कई बार शिकायत कर चुके है किन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उनका कहना था कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो गांव वासी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर धरना देगें। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मशीन से लाईन की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
संयुक्त-आयुक्त से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में जीत कुमार, शेर सिंह, डालचंद, देवीदास, संतलाल, धर्मपाल व महेन्द्र के अलावा अन्य कई लोग शामिल थे।