Faridabad NCR
सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 मार्च एत्मादपुर स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता के प्रमाण पत्र वितरित किए गए सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन इंडिया के अधिकृत प्रवक्ता डॉ एमपी सिंह ने एत्मादपुर सरकारी स्कूल के सभी विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता का तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण अगस्त 2018 में दिया गया था। जिसमें डॉक्टर एमपी सिंह ने पैर में मोच आने पर राइस शब्द से उपचार बताया आर का मतलब है। रेस्ट यानी आरामदायक स्थिति में बैठाना या लिटाना आई का मतलब है बर्फ से सिकाई करना सी का मतलब है। किसी भी कपड़े से लपेट देना ई का मतलब है कि उस भाग को थोड़ा सा ऊंचा उठा देना यानी उसके नीचे तकिया इत्यादि रख देना इसी प्रकार से सदमे हड्डी टूट एपिलेप्सी दिल का दौड़ा बिजली का झटका बेहोशी आदि का इलाज बहुत ही सरल तरीके से बताया तथा डॉक्टर एमपी सिंह ने ह्यूमन डिजास्टर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सड़क दुर्घटना तथा आग पर काबू पाना को प्रैक्टिकल और डेमोंसट्रेशन के साथ बताया सिर से लेकर के पैर तक शरीर के विभिन्न भागों पर तिकोनी और गोल पट्टी का प्रयोग कैसे किया जाता है। उसकी पूरी विस्तृत जानकारी दी सभी अध्यापकों ने बहुत ही मनसे सीखा और सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि बोहरा ने रेडक्रॉस का आभार व्यक्त किया और डॉक्टर एमपी सिंह का धन्यवाद किया तथा कहा कि यह जनहित और राष्ट्रहित में बहुत ही अच्छा कार्य है। यह विद्यार्थी बड़े होकर के जरूरत पड़ने पर अवश्य किसी ना किसी की मदद करेंगे।