Faridabad NCR
स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा महिलाओं और छोटी बच्चियों को फेस शिल्ड, मास्क और सैनिटाइजर किए वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अक्टूबर। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्थान के आईएमटी सेक्टर 68 फरीदाबाद स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र पर एचएसआईआईडीसी के एजीएम श्री कृष्ण कुमार जी व चंदावली के सरपंच के भाई यशपाल यादव द्वारा संस्था में महिलाओं को और छोटी बच्चियों को कोरोना से बचाव के लिए उपकरण बांटे गए। जिसमें फेस शिल्ड, मास्क और सैनिटाइजर करीब 200 महिलाओं को वितरित किए गए। इस अवसर पर चंदावली गांव के सरपंच ने संस्था के साथ जुड़ी हुई बहनों को आत्मनिर्भर बनने का गुरु मंत्र दिया और कहा कि आने वाला समय बहनों का होगा उनके साथ एचडीआईआईडीसी फरीदाबाद के एजीएम श्री कृष्ण कुमार ने बच्चियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि संस्था बहन बेटियों के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रही है और संस्था की जितनी बड़ाई की जाए वह बहुत कम है। पूनम सिनसिनवार जी के सानिध्य में संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उनके साथ आए हुए आर्किटेक्ट वरुण वर्मा जी ने कहा कि जो अच्छे से अच्छा होगा वह प्रयास संस्था को आगे बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा किए जाएंगे। संस्था की बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया कि संस्था पिछले 17 वर्षों से लगातार समाज हित में काम कर रही है और समाज के विभिन्न वर्ग संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रमों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा जब बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा बिना बेटियों के अच्छे संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि एक बेटी ना सिर्फ अपने परिवार को सफल बनाती है। बल्कि अपने समाज को भी सफल बनाने में अपना योगदान देती है। संस्था का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और संस्था अभी फिलहाल 10 गांव के अंदर अपने कार्यक्रम संचालित कर रही है और जिस में कोरोना से बचाव के लिए भी संस्था के द्वारा खाने के सामानों की किट और सैनिटाइजर मास्क फेस शिल्ड आदि वितरित किए जा रहे हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर समाज के निम्न तबकों के लोगों पर पड़ा है। इसलिए और भी सभी सामाजिक संस्थाओं को समाज हित में आगे बढ़कर इस कोरोना बीमारी जंग लड़नी ही पड़ेगी अंत में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशन सिंह चहल, हरिमोहन शर्मा, ठाकुर नेपाल, योगिता शर्मा, नेहा शर्मा, रचना, विजू ठेकेदार, कीर्ति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।