Faridabad NCR
पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी सैल द्वारा विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र व पारितोशित किया वितरण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पं. जवाहर लाल नेहरू स्नातकोर महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी सैल द्वारा विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र व पारितोशित वितरण किया गया। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे-वाद विवाद, भाशण, आॅन द स्पाॅट पेंटिंग, निबन्ध लेखन, कविता आदि में बढ चढ कर हिस्सा लिया था। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ क्रमषः 300, 200 व 100 रूपये की धनराषि प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि तिगांव महाविद्याल के प्राचार्य डाॅ. ईष्वर सिंह गुप्ता जी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. के गुप्ता ने छात्रों का उत्साह बर्धन किया तथा विजेता छात्रों को बधाई दी। लीगल लिटरेसी सैल की प्रभारी डाॅ. सुप्रिया दिनोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डा. अंषु नैय्यर ने मंच संचालन किया। समिति के अन्य सदस्य डाॅ. रेनू यादव, डाॅ. अनिता यादव, डा. निधि षर्मा तथा काउंसिल सदस्य डाॅ. राजपाल व डाॅ. पवन कुमार भी समारोह में उपस्थित रहें।