Faridabad NCR
बल्लभगढ़ में बाजार खोलने का समय बढ़ाए जिला प्रशासन : मनोज अग्रवाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों ने व्यापारी वर्ग की कमर तोडऩे का काम किया है। इसी सिलसिले में सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में ढील दिए जाने हेतु कई व्यापारिक संगठनों ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हरियाणा कांग्रेस स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके उपरांत कांग्रेसी नेता ने जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव को पत्र लिखकर बल्लभगढ़ में बाजार खोलने का समय बढ़ाए जाने की मांग रखी है। मनोज अग्रवाल ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों को दुकानें शाम सात बजे बंद करने के आदेश दिए हुए हैं, जबकि बल्लभगढ़ में बाजार का व्यापार ज्यादातर शाम छह बजे के बाद ही चलता है परंतु मजदूर व कर्मचारी शाम पांच बजे के बाद ही काम के बाद अपने घरों में लौटते हैं और फिर खरीदारी करते हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण व्यापारी व कारोबारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं। शाम सात बजे बाजार बंद करने से उन्हें भारी नुकसान सहन करना पड़ रहा है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ बाजार के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श करने के बाद कांग्रेस पार्टी का जिला उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ सहित पूरे फरीदाबाद जिले में कम होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुकानों को शाम सात बजे की बजाय रात दस बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए, जिससे की व्यापारी वर्ग का हो रहा नुकसान कुछ कम हो सके।