Faridabad NCR
जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री सन्दीप गर्ग ने किया जेल का निरीक्षण
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21अप्रैल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने आज रविवार को जिला जेल नीमका में पहुंच कर वहां का निरीक्षण किया। उनके साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिद्धार्थ कपूर,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोमल दहिया,
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीपाली सिंगल,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हिमानी सागर व डिफेंस काउंसिल रविंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सन्दीप गर्ग ने जिला जेल निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे विचाराधीन बंदियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उनका समाधान मौके पर ही जेल अधिकारियों से करवाया।
उन्होंने बन्दियो से अपील करते हुए कहा कि न्यायालय में केसों की कानूनी पैरवी करने के लिए यदि आपका कोई वकील नहीं है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त कानूनी सहायता ले सकता है।
चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सन्दीप गर्ग ने निरीक्षण के दौरान जिला जेल नीमका में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे बन्दियों से मुलाकात की। वहां उनका हाल-चाल जाना। इसके साथ-साथ हॉस्पिटल में सफाई, मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रख कर निरीक्षण किया गया। टीबी वार्ड के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही साथ लंगर का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि खाना बनाते समय साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि यदि बन्दियों को किसी भी प्रकार की कोई कानूनी समस्या है या कोई अलग में अपनी शिकायत और समस्या बताना चाहता हैं, तो वह भी कर सकता है। किसी बन्दी की कोई शिकायत मौके पर नही पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट हरविंदर सिंह, डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट नवीन चिल्लर, डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट राजेश व अन्य जेल अधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित रहा।