Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के तत्वाधान में आयोजित। बाल महोत्सव 2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसी संबंध में आज मुख्यालय चंडीगढ़ से डीके गोयल बाल कल्याण अधिकारी जिला मेवात के दौरे पर आए। और उन्होंने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला क्लास एवं 11वीं 12वीं के सरकारी स्कूलों के बच्चों से ऑनलाइन प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी और इन प्रतियोगिताओं में जिला मेवात से ज्यादा से ज्यादा बच्चे भाग ले इस तरह की अपील भी की। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मेवात में पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल जी के कुशल नेतृत्व एवं जिला उपायुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा के आदेशानुसार जिले के सभी स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विषय में जागरूक किया जा रहा है। और हमें विश्वास है कि 20,हजार से ज्यादा एंट्रियां मेवात के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता में होंगी। इस तरह का आश्वासन जिला शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ जी के माध्यम से मिला है वह सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से एसआर फाउंडेशन संस्था के जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा जुनेजा वह चाइल्डलाइन के इंचार्ज सिस्टर एंनी से मुलाकात की और रेडियो मेवात के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों से अपील भी की साथ ही अशरफ मेवाती जिला कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर मेवात उपस्थित रहे और इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास शयोकंद, प्रधानाचार्य रविशंकर, ब्रह्मपाल ,पूनम शर्मा प्रोमिला ,इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित थे।