Faridabad NCR
जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट, फरीदाबाद द्वारा अवैध रूप से चल रहीं डाइंग यूनिट पर बड़ी कार्यवाही की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट, फरीदाबाद की टीम द्वारा गाँव तिलपत की राजस्व सम्पदा में बुढिया नाले के साथ अवैध रूप से चल रहीं 15 इाइंग यूनिट्स में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। विभाग की ओर से भू-माफियाओं के खिलाफ एक निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अधिसूचित क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र मे निर्माण करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त थाना अध्यक्ष पल्ला सतीश मय पुलिस बल व प्रदीप राना, जेई मौजूद थे।
तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद नरेश कुमार द्वारा बताया गया कि तिलपत गाँव के एरिया में काफी संख्या में अवैध डाइंग यूनिट्स चल रहीं थीं। सभी यूनिट्स मालिकों को अपने स्तर पर हटाने हेतु बार-बार अनुरोध किया गया था। उसके बावजूद किसी भी मालिक द्वारा अपनी यूनिट नहीं हटाई गई, इसलिए प्रशासन ने सभी यूनिट को हटाने के लिए कमर कस ली है। इस क्षेत्र में चल रहीं सभी यूनिट को अगले एक सप्ताह के अन्दर हटा दी जायेंगी फिर भी यदि कोई भी मालिक अपनी यूनिट को अपने आप हटाता है तो उसका तोड़फोड़ के दौरान होने वाले नुकसान से बचा जाएगा। अतः आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कालोनियों में भूःमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी/निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।