Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : समाजसेवी संस्था आरम्भ की ओर से रविवार को खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए स्पोट्र्स स्टार समारोह का आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर नाम रोशन कराने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। आरम्भ नामक इस कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद का विशेष योगदान रहा।
रेड क्रॉस भवन सेक्टर-12 में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि जगदीश सहदेव ,संरक्षक,इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ,विशिष्ट अतिथि आरम्भ की संस्थापक आरना राजवंशी, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सोरोत, के अलावा रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य डा. एमपी सिंह व समाजसेविका कविता सरकार ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम सैनी ने किया। सचिव बिजेंद्र सोरोत ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स स्टार अकादमी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करके समाज में अपनी अनुकरणीय भूमिका निभाती आ रही है। भविष्य में भी वे उम्मीद करते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम करके प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाए।इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद हमेशा रहेगी ।
संस्थापक राजवंशी ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था का यही प्रयास रहता है कि समाज में अपनी भूमिका को सदा सत्यापित कराया जाता रहे। समाज की सेवा में हम निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मान देकर उन्हें और अधिक प्रेरित किया जाता है। उनके द्वारा संस्था की तरफ से खिलाड़ियों के हित के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।मुख्य अतिथि सदस्य जगदीश ने कहा कि हम सब इस समाज का अहम हिस्सा हैं। हमें अपने जीवन का अधिक से अधिक समय समाज की सेवा में लगाना चाहिए। हम इसी समाज से हैं और यह समाज हमारा है। उन्होंनें कहा कि समाजसेवा के उद्देश्य को पूरा करते रहने के लिए हम हमेशा समाज की सेवा में जुटे रहेंगें। विशिष्ट अतिथि कविता सरकार ने कहा कि वह काफी समय से आरम्भ संस्था से जुड़ी हैं। संस्था ने सदैव प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया है। समाज के हर तबके के खिलाडिय़ों को विशेष तौर पर संस्था सम्मान देती है, ताकि वे और अधिक ऊर्जा से आगे बढक़र नाम रोशन करें। डॉ एम सिंह ने आरम्भ संस्था द्वारा शुरू की गई इस पहल का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित खिलाड़ियों को भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।