Faridabad NCR
जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने 2 लाख रूपए एवं कुलश्रेष्ठ सभा ने 51हजार रूपए की राशि का दिया योगदान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अप्रैल। देश व प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां सामाजिक संस्थाएं निरंतर गरीब लोगों तक राशन उपलब्ध कराने में लगी हैं, वही आज दो संस्थाओं ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि भी दी है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की मार्फत आज जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने भी दो लाख रूपए की राशि का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दिया। इस मौके पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, संजय कुमार डिंडे, बीएस शेखावत, सत्यभान नरवाल, पंकज वशिष्ठ मुख्य रूप से मौजूद रहे। जबकि इसके अलावा कुलश्रेष्ठ सभा फरीदाबाद द्वारा भी हरियाणा कोरोनावायरस में 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। कुलश्रेष्ठ सभा के प्रधान अरुण कुलश्रेष्ठ और निर्मल कुलश्रेष्ठ मुख्य रूप से मौजूद रहे।