Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन ने सेल टैक्स ऑफिस सेक्टर 12 जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह डीईटीसी वेस्ट, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमओ राजेश शोकेन्द, विकास कुमार रेडक्रॉस सचिव, डॉक्टर शिवाली शोकेन्द, विजय कौशिक एक्साइज कमिश्नर, वंदना चौधरी डीईटीसी साउथ, पुनीत शर्मा डीईटीसी North संयोजक विमल खंडेलवाल ने लोगों का उत्साह वर्धन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम आयोजक प्रधान संजय कुमार ङिंडे अधिवक्ता, महासचिव अधिवक्ता राजीव गौर, अधिवक्ता सत्येंद्र यादव कोषाध्यक्ष, उपप्रधान सत्यवान नरवाल, एवं उनकी टीम के द्वारा आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रधान संजय कुमार डिंडे ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान मात्र वैक्सीन भी लोगों को जीवन का आधार नजर आ रही है। इसी को देखते हुए आज का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।
डिप्टी सीएमओ राजेश शोकेन्द,विकास कुमार रेड क्रॉस सचिव, कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि शिविरों का आयोजन दिन प्रतिदिन जोरों शोरों से किया जा रहा है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव के मार्गदर्शन में यह सभी कार्य किए जा रहे हैं। सभी समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। आज तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्तागण एस एन त्यागी, चौधरी बलबीर सिंह, विजय शर्मा, महेश शर्मा, के.के मिश्रा, एस के भारद्वाज, संदीप सेठी, कमल बजाज, बृजमोहन सैनी, एवम सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।