Faridabad NCR
जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया स्वागत

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आज सेक्टर 12 स्थित जीएसटी भवन के बार रूम में फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 17 मई 2025 को संपन्न हुए चुनावों में विजयी प्रधान शिव प्रकाश भारद्वाज, उप प्रधान सी ए विजय कुमार, सचिव सीए आरुष गुप्ता, संयुक्त सचिव एडवोकेट प्रमोद कौशिक एवं कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट आशीष सिंगला, एडवोकेट उमेश कुमार, सीए उज्ज्वल चौधरी, सीए सुब्रत शर्मा एवं सीए अजय गुप्ता का जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूलमाला पहना एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान एडवोकेट एस के भारद्वाज, सचिव एडवोकेट राजेंद्र गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान एडवोकेट हरिंदर सैनी, उप प्रधान एडवोकेट डी के अरोड़ा, पूर्व प्रधान चौधरी बलबीर सिंह, प्रहलाद गर्ग, आर एस गौड़, डी आर चौधरी, महेश शर्मा, के के मिश्रा, संजय डिंडे, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजय चांडक, शशिकांत सिंह, सुधीर चौधरी, सुनील मंगला, संजय मंगला, सीए ब्रांच फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन अमित पुनियानी एवं हर्ष मित्तल आदि सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे।