Faridabad NCR
जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा किसानों के हितों की आवाज उठाते हुए एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 दिसम्बर। जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा किसानों के हितों की आवाज उठाते हुए सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
इससे पहले जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी अधिवक्ता गण सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन पर एकत्र हुए तथा प्रधान संजय कुमार डिण्डे के नेतृत्व में वहां से पैदल लघु सचिवालय पहुंंचे। जहां सभी अधिवक्ताओं ने प्रधान संजय कुमार डिन्डे के नेतृत्व में जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अपील की गई है कि देश के लाखों किसान पिछले 13 दिनों से इस कडक़डाती ठंड में अपनी मांगों तथा समस्याओं को लेकर धरने प्रदर्शन पर है। जो अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण चाहते है। केन्द्र सरकार आगे आकर उनकी समस्याओं का निदान करें और एमएसपी को लागू करें ताकि वह निश्चिंत होकर अपने घरों की ओर लौट सकें।
प्रधान संजय कुमार डिण्डे व पूर्व प्रधान संदीप सेठी ने कहा कि देश का अन्नदाता आज विकट समस्या में फंसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का उचित समाधान करें और तीनों नए कृषि कानूनों में सुधार करें ताकि देश का अन्नदाता खुशहाल और देश तरक्की कर सकें।
ज्ञापन देने वालों में प्रधान श्री डिन्डे के साथ, महासचिव राजीव गौड़, उपप्रधान सत्यवान नरवाल, पूर्व प्रधान संदीप सेठी, पूर्व प्रधान महेश शर्मा, सलीम खान, पवन गुप्ता, एनसी चौधरी, ए.एस. राणा आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।