Faridabad NCR
लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा डिविजनल लेवल प्रतियोगिताओं का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता के नेत`त्व में न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ (लीगल लिट्रेसी सेल) द्वारा डिविजनल लेवल की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबन्ध लेखन, कविता पाठ, वाद विवाद, व्याख्यान, स्किट (व्यंग्य नाटक), ऑन द स्पोट चित्रकला, नारा लेखन, पावरप्वांइट प्रस्तुती, व`तचित्र तथा प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं को विभिन्न मंचों पर आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं का विषय सूचना का अधिकार, मौलिक अधिकार और कर्तव्य, एसिड अटैक, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पर्यावरण आदि थे। इन प्रतियोगिताओं में फ़रीदाबाद तथा पलवल के दस महाविद्यालयों के 45 जिला स्तरीय विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के न्यायिक साक्षर जागरूक्ता अभियान एवं प्रतियोगिताओं की जरूरत और महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्णायक मंडल मे सेवानिव`त प्राचार्य डॉ. अर.सी वशिष्ठ, डॉ. डी.के शर्मा, डॉ. रोहताश कुमार और सेवानिव`त एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. तारामणी जिंदल, डॉ. मुकेश बंसल एवं कार्यकारी प्राचार्य डॉ. बाबू लाल शर्मा ने मौजूद रहकर अवसर की गरिमा बढाई। वरिष्ठ संकाय सदस्या डॉ. रूचिरा खुल्लर एवं डॉ. राजेश कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहकर प्रतियोगियों का हौसला बढाया। नेहरू कॉलेज के प्रतिभागियों ने वाद विवाद प्रतियोगिता, पावर प्वाइंट प्रस्तुति, ऑन द स्पॉट चित्रकला, डॉक्युमेंट्री एवं प्रशोनत्त्री में प्रथम स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. जोरावर सिंह तथा डॉ. पूनम ने मंच का संचालन किया। न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ की आयोजक डॉ. सुप्रिया दिनोदिया ने निर्णायक मंडल एवं समर्पित शिक्षक वर्ग के योगदान से इस कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया। डॉ. अंशु नैय्यर ने निर्णायक मंडल, टीम प्रभारी तथा प्रतियोगियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर डॉ. नीतू सरोत, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. सीता डागर, डॉ. रिचा बंसल, डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. अनीता यादव के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफ़ल रहा।