Faridabad NCR
दिव्यांगों को मिले सभी सुविधाएं, यही हमारा उद्देश्य : विकास कुमार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अप्रैल। जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा दिव्यांगों के लिए समय-समय पर बेहतर सुविधाएं देना ही हमारा उद्देश्य है। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सेक्टर-12 उपायुक्त कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान यह बात कही।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि है कि दिव्यांग जनों को वन स्टॉप सेंटर हम जल्द उपलब्ध कराने की ओर प्रयासरत है। प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीके हॉस्पिटल में चलाया जा रहा है। परंतु हमारा उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरीके से लाभ मिल सके।
उसी कड़ी में शहर की नामी-गिरामी संस्था राजस्थान एसोसिएशन को इसकी जिम्मेदारी प्रदान की गई है, ताकि सेंटर अच्छी तरीके से संचालित हो सके और उसका दिव्यांग भाई बहनों को इसका फायदा मिल सके।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि हम सभी का यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों को लाभ मिल सके। जिसमें मुख्य रूप से उनकी पेंशन, बनावटी /वैकल्पिक अंग प्रत्यारोपण, फिजियोथैरेपी, उनको कार्ड एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। अच्छी सुविधाओं के साथ में उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ में जोड़ा जा सके। इसी उद्देश्य के साथ में यह कार्य समाज की अग्रणी संस्था राजस्थान एसोसिएशन को दिया गया है।
राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए पहले से ही स्कूल चलाया जा रहा है। जो कि सेक्टर 14 में स्थित कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त का वे विशेष रूप से आभारी हैं। जिन्होंने यह विश्वास हमारी संस्था के ऊपर जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरे हरियाणा में यह सेंटर को एक यूनिक मॉडल सेंटर के रूप में स्थापित करने और पूरा प्रयास रहेगा।
संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण बजाज एवं पदाधिकारी विमल खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से राजस्थान एसोसिएशन मानवता उत्थान के कार्यों में सदैव आगे रहा है। समय-समय पर समाज को जागरूक करना हो आर्थिक रूप से लोगों को लाभ पहुंचाना हो । आगे भी हमारा उद्देश्य ही रहेगा कि जिला प्रशासन के द्वारा जो जिम्मेदारी हमारी संस्था को दी गई है। हम उसको बखूबी निभा सके। जिस से मुख्य रूप से हमारे दिव्यांग भाइयों को निश्चित रूप से लाभ मिले। हम जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सचिव का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं।
इस मौके पर राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण बजाज,उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज अग्रवाल, मधुसूदन मटोलिया, विमल खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।