Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद से लेह लद्दाख तक साइकिल पर यात्रा कर लौटे दिव्यांक राणा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद से लेह लद्दाख तक साइकिल पर अपनी दुर्गम यात्रा पूरी करके आज 4 महीने 4 दिन बाद फरीदाबाद सेक्टर 7 के दिव्यांक राणा वापस अपने शहर फरीदाबाद लौट आए। दिव्यांक की शहर वापसी पर समाजसेवी गोल्डी बरेजा व सेक्टर 7 के निवासियों ने दिव्यांक राणा का ज़ोरदार स्वागत किया। इस पर समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने कहा कि दिव्यांक राणा ने सिर्फ सेक्टर 7 का ही नहीं बल्कि फरीदाबाद व समस्त हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। दिव्यांक राणा हरियाणा में शायद पहला ऐसा शक्स है जो फरीदाबाद से लेह लद्दाख तक की दुर्गम यात्रा को साइकिल पर पूरी करके आया है। दिव्याँक की घर वापसी पर समस्त सेक्टर 7 वासियों में खुशी व जोश का माहौल दिखा। इस अवसर पर बी एस राणा, पृथ्वी सिंह, श्यामसुंदर भारद्वाज, योगेश शर्मा, अरुण चौहान, अजय बहल, रजत दलाल, सुनील कुमार, रामकिशन मलिक, जसराम मलिक, दलवीर सौगंध आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com