Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मनाया गया दीपावली उत्सव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के स्टाफ क्लब द्वारा फैकल्टी एसोसिएशन के सहयोग से दिवाली के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में पारंपरिक दीपावली उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर देवी लक्ष्मी की अर्चना की।
दिवाली के अवसर पर अपने संदेश में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता तथा परस्पर भाईचारा एवं सद्भावना को प्रोत्साहन देने में ऐसे आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
समारोह का आयोजन स्टाफ क्लब के अध्यक्ष प्रो. तिलक राज की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. संदीप ग्रोवर, स्टाफ क्लब की संरक्षक श्रीमती जय माला तोमर, फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार के अलावा क्लब एवं एसोसिएशन के सदस्य, विभिन्न शिक्षण विभागों के डीन और अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जय माला तोमर ने स्वच्छ और हरित दिवाली मनाने के महत्व पर बल दिया।