Faridabad NCR
दीपावली महोत्सव का मैक कॉन्वेंट स्कूल में आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मैक कॉन्वेंट स्कूल एनएच-3 में दिवाली मेला मंगलम दीपावली महोत्सव का आयोजन धूम-धाम से किया गया। इसमें गेमिंग जोन, फूड स्टॉल और सजावट के समानों के स्टॉल थे। इसके अतिरिक्त डी जे भी लोगों के आकर्षण का कारण बना। इस अवसर पर प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती स्वाति तनेजा यहाँ उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त निदेशक महोदया श्रीमती रीटा तनेजा, निदेशक महेंद्र तनेजा और गियर अप इंडिया प्रा0 लि0. के एमडी रवीश रवीश तनेजा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोगों ने इस मेले का भरपूर आनंद उठाया और बढ़ चढक़र इसमें भाग लिया। मेले में लोगों का उत्साह देखने लायक था। बड़े और बच्चे सभी ने यहाँ खूब एन्जॉय किया। भारी संख्या में लोग यहाँ आए और इस मेले को सफल बनाया।