Faridabad NCR
अक्षय तृतीया के दिन डीएलएफ एसोसिएशन के नये कार्यालय का उद्घाटन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 अप्रैल। अक्षय तृतीया के दिन डीएलएफ एसोसिएशन के नये कार्यालय का उद्घाटन ( प्लाट नं- 10 न्यूडीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया) पूजन हवन के साथ किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन शुभ कार्य के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन ने जो दायित्व दिया है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे। आज सभी उद्योगपति एसोसिएशन का सहयोग करने का संकल्प लें ताकि हम सभी मिलकर एकजुटता के साथ डीएलएफ में स्थापित सभी उद्योग संस्थानों के लिए एक बेहतर मित्रता वाला वातावरण बनाकर अपने शहर फरीदाबाद के विकास को ध्यान में रखकर योजना बनाएंगे। हम सभी को ऐसा संकल्प आज लेना होगा तभी यह साकार हो पाएगा।
कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर एसोसिएशन के फाउंडर अध्यक्ष टी.सी.धवन, वरिष्ठ सलाहकार एम.पी. रूंगटा, सलाहकार अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष एम.एल. गोयल, विशाल मलहोत्रा, महासचिव अभय बजाज, सचिव शरद कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सदस्य पंकज, एस.एस.आहूजा, एम.एस.सोढ़ी, डी. के. जैन, सौरभ कोचर, रजत चुग, रोहित रूंगटा उपस्थित हुए। नये कार्यालय के लिए शुभकामनाये दी। साथ ही नव चयनित अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल को डीएलएफ एसोसिएशन अध्यक्ष चयनित होने पर बधाई भी दी।