Faridabad NCR
एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की लिखित परीक्षा में न आए कोई भी परेशानी : सीएस संजीव कौशल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की लिखित परीक्षा में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। मुख्य सचिव संजीव कौशल आज शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में एचएसएससी सीईटी परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेश के जिला उपायुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।
सीएस संजीव कौशल एनडीए की गाइड लाइन अनुसार दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थियो की परिवहन, ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पुलिस और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कमेटियां जिला स्तर पर गठित करें।
फरीदाबाद में लगभग 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा बनाए गए हैं।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर नियुक्त करें।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि एनडीए द्वारा आयोजित हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की 2022 सीईटी की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त होगी। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सीएस संजीव कौशल ने कहा कि जिला में परीक्षार्थियों के लिए यातायात, ठहरने, खाने की व्यवस्था के लिए सभी उपायुक्त एडीसी, जीएम रोडवेज, पुलिस विभाग और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, एनजीओ तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ तालमेल करके तमाम पहलुओं पर बारीकी से समीक्षा करके व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी 05 व 06 नवम्बर को सीईटी की 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -144 लगाने सहित केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां करें। लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अन्य अधिकारियों द्वारा सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दें ।
परीक्षा पहले चरण में सुबह 10:00 बजे से और दूसरे चरण में दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगी।
परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
विडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी विक्रम सिंह,एसीपी नरेन्द्र कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।