Connect with us

Faridabad NCR

“डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए विभाग के हैप्पीनेस क्लब-“खुशी- एक एहसास” द्वारा डॉक्यूमेंट्री शो “द एलिफेंट व्हिसपरर्स” का आयोजन”

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. विभाग के हैप्पीनेस क्लब-“खुशी- एक एहसास” द्वारा डॉक्यूमेंट्री शो “द एलिफेंट व्हिसपरर्स” का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बी.बी.ए, बी.बी.ए-(कैम), बी.टी.टी एम व रोशनी स्कूल के लगभग 80 विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट्री देखी।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का मनोरंजन व उनमें जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता व करुणा की भावना को जाग्रत करना था। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण व सभी जीवों के प्रति प्रेम भाव रखने का संदेश दिया गया।

इस आयोजन के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ सविता भगत ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए बड़े गौरव की बात है कि ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ ने इस वर्ष ऑस्कर में इतिहास रचा है। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय प्रोडक्शन को शॉर्ट डॉक्युमेंट्री कैटिगरी में ऑस्कर मिला है। हमें समय-समय पर इस तरह की डॉक्यूमेंट्री विद्यार्थियों को दिखानी चाहिए इससे विद्यार्थियों में अच्छा संवेदनशील इंसान बनने का गुण विकसित होता है।

इस मौके पर बी.बी.ए विभाग की डीन-डॉ सुरभि, विभागाध्यक्षिका-डॉ अकिंता मोहिंद्रा, श्री प्रमोद कुमार सहित बी.बी.ए विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

क्लब के विद्यार्थी सदस्य नितिन सांगवान व राहुल कुमार ने इस आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम क्लब की संयोजक श्रीमती मीनाक्षी कौशिक, क्लब की शिक्षक सदस्य डॉ स्मृति शर्मा व श्रीमती रेणुका मल्होत्रा के संयोजन में संपन्न हुआ।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com