Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 जुलाई परम पूज्यनीय पिता जी श्रद्धेय पं दादा कुन्दन लाल जी की पावन पुण्यतिथि एवं डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैम्प का आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कैम्प में कोविड-19 के कोर्डिनेटर डा. एम पी सिंह एवं बाबा रामकेवल सहित अनेक समाजसेवियों ने भाग लिया। डॉ. एम पी सिंह ने आयोजन के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज महामारी का समय है, इस समय रक्त की बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप स्वस्थ्य हैं तो अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी या खून की कमी नहीं आती। इस अवसर पर शिविर के आयोजन पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान करने के लिए युवा बेहद उत्साहित हैं और बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने वैश्विक महामारी में इस प्रकार के सहयोग को सराहनीय बताया और शिविर के सफल आयोजन के लिए रोटरी क्लब एवं रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर्स डे की सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज कोरोना महामारी में जो देश सेवा इन्होंने की है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिस प्रकार कहावत है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है, उसको आज हमारे डॉक्टर्स ने चरितार्थ कर दिया है। जिस प्रकार हमारे सैनिक बॉर्डर पर जान की बाजी लगाते हैं, वैसे ही आज आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में डॉक्टर्स ने अपनी जान की बाजी लगा दी है। इस मौके पर संजीव शर्मा, राजू, कैलाश, हरीश, कृष्ण, कर्ण, विकास, कमल, मोहित, नमन, विवेक, संतोष, देवराज, महेश, सतीश, संजय, कपिल, अनुराग एवं सुमित आदि मौजूद रहे।