Connect with us

Faridabad NCR

रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य : विकास कुमार

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जनवरी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जय सेवा फाउंडेशन, रामा कृष्णा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आगमन सोसायटी सेक्टर 70 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरआरएस प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हर मनुष्य का दायित्व बनता है एक दूसरे का सहयोग करना। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें। आज 35 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
सचिव विकास कुमार ने बताया कि मनुष्य जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता है, रक्तदान से लोगों का जीवन बचाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जाता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि साल भर में तीन से चार बार रक्त अवश्य दान करना चाहिए।
जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि फरीदाबाद शहर में समाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, एवं अन्य शिक्षा संस्थानों के माध्यम से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कठिन परिस्थिति होने के उपरांत भी किसी प्रकार से जिले में रक्त का भाव नहीं होने दिया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव मानव हित के कार्यों में समर्पित रहती है, लोगों को समय समय पर रक्तदान के लिए जागृत करती है।
जब एक बार मनुष्य रक्तदान करता है, तो पुराना रक्त शरीर में से निकल जाता है, शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया शुरुआत हो जाती है, नए सेल्स बनते हैं, रक्तचाप भी ठीक रहता है, किसी भी प्रकार के क्लॉट जो हमारे रक्त में होते हैं, वह बाहर निकल जाते हैं। इसलिए हमें सदैव स्वयं और सभी लोगों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजिका पूजा शर्मा ने बताया कि मैं उन सभी रक्त वीरों को नमन करती हूं, जिन्होंने आज आकर अपना रक्तदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाया है। हम सभी लोगों को मिलकर मानव धर्म एवं अपना सामाजिक दायित्व अवश्य निभाना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राची, ज्योति, अजय, राहुल, रविंद्र खंडेलवाल, प्रफुल्ल शर्मा, मुकेश वर्मा एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com