Faridabad NCR
रेड लाइट जंप ना करें : विवेक चंडोक
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-27-at-17.52.26.jpeg)
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद आयुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद श्री जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ के निर्देशअनुसार रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने रविवार 27 नवंबर 2022 को सेक्टर 28-29 चौक पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया। जिसमें ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए ई-रिक्शा को तेज गति में ना चलाए। ई-रिक्शा को ध्यान से चलाए अब सर्दिया शुरू हो चुकी है सभी ई रिक्शा वाले अपना-अपना ई रिक्शा पर नंबर एवं ई-रिक्शा को साफ सुथरा रखें वहीं पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से वाइस प्रेसिडेंट विवेक चंडोक एवं वाइस प्रेसिडेंट अरुण कक्कड़ ने सभी को बताया कि आप जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है। हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट लगाए। इस समय पूरा शहर CCTV कैमरे की निगरानी में है। इसलिए सड़क नियम ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है। सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है। इसलिए अपनी जान की क़ीमत समझे ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट विवेक चंडोक, वाइस प्रेसिडेंट अरुण कक्कड़, सड़क सुरक्षा एडवाइजर योगेश चंडोक एवं स्पेशल अभियान को सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सानिध्य में किया गया।
जागरूकता: नकली असली ISI हेलमेट के बारे में, स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाये, बस ट्रक के अंदर प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये, गलत दिशा में वाहन बिल्कुल ना खड़ा करें, मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें। हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर बिना बजह होर्न ने बजाये, हाई सिक्योरिटी प्लेट, पटाखे वाली बाइक, नो पार्किंग में गाड़ी ना खड़ी करे, जातिसूचक गाड़ियां, ब्लैक फिल्म,ऑटो के अंदर आगे वाली सीट पर ड्राइवर के इलावा किसी भी सवारी को अब बिल्कुल ना बैठने दे, रेड लाइट जम्प बिल्कुल ना करे, ज़ेबरा क्रासिंग पर ही हमेशा रुके ,पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करे, 4 साल से ऊपर के बच्चे को 1 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है,ऑटो के अंदर म्यूजिक ना चलाये, नशा करके गाड़ी ना चलाये, ज्यादा से ज्यादा हरियाणा रोडवेज, स्मार्ट सिटी बस सर्विस से यात्रा करे,हमेशा एम्बुलेंस को रास्ता दे। अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाये। सड़क पर झगड़ा बिल्कुल ना करे, कोविड-19 में मास्क अवश्य लगाएं। आपका जीवन अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।