Faridabad NCR
सात दिवसीय समर कैम्प का अंतिम दिन प्लास्टिक का उपयोग ना करें
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : माननीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्वा के मार्गदर्शन में डॉ सोनम यादव ईको क्लब इंचार्ज के नेतृत्व में “say no to plastic” थीम पे एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें डॉ एकता रसायन विज्ञान प्रवक्ता और पूनम अंग्रेज़ी प्रवक्ता ने बच्चों को प्लास्टिक के प्रयोग और दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया। प्लास्टिक, पॉलीथिन तथा थर्मोकोल से निर्मित बैग, कप, प्लेट, ग्लास आदि से गंदगी व प्रदूषण फैलता है। हम प्लास्टिक के युग में जीवनयापन कर रहे हैं। हर कोई पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अनजान हो रहा है। यह एक प्रकार का जहर है और पर्यावरण को नष्ट कर रहा है। बच्चों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए और कैम्प के आखिरी दिन सभी ने आगे से प्लास्टिक से बनी चीजों को इस्तेमाल नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को बचाने की शपत ली