Faridabad NCR
जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए दर्जनो युवा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जजपा इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा के नेतृत्व में ऊचां गांव में आयोजित कार्यक्र में दर्जनों युवाओं जिनमें मुख्य रूप से पवन वर्मा,हितेश ठाकुर,सागर वर्मा,सागर ठाकुर,नीरज शर्मा,पवन अधाना,अक्षय अधाना,साहिल अधाना,अनीश मलिक इरशाद सैफी,रिन्कू गोस्वामी,सचिन वैष्णव व केशव पांचाल ने जजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर रवि शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि जजपा हमेशा अपने कार्यताओं का पूरा मान सम्मान करती है। उन्होनें कहा कि में आशा करता हुं कि कार्यकर्ता भी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएगें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पार्टी से जोडक़र इसे मजबूती प्रदान करेगें। रवि शर्मा ने कहा कि पार्टी का सिर्फ एक सिद्वांत है हरियाणा के एक एक व्यक्ति को खुशहाल बनाना और हरियाणा को तरक्की की राह पर ले जाना। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकताओं ने एक सुर में कहा कि वे पार्टी की नीतियों और आर्दशवादी सिद्वांतों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हो रहे है। उन्होनें कहा कि वे पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेगें और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेगें।