Faridabad NCR
डीपीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने महावतपुर, लालपुर, किडावली, ददसिया गांव को जोड़ने वाले पुस्ता सड़क मार्ग पर 20 डंफर मलबा डलवाकर रोड़ को किया दुरुस्त
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए भुपानी थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने भुपानी एरिया में पड़ने वाले कुछ गांव को जोड़ने वाली पुस्ता सड़क पर मलबा डलवाकर टूटे हुए रोड़ को फिर से दुरुस्त करने का काम किया है। इसके साथ ही आमजन को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मथुरा से दो बड़ी नाव मंगवाई गई है जिसकी सहायता से तिगांव व छायसा एरिया में पानी में फंसे नागरिकों को तलाश करके उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपने कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। अन्य विभाग जहां अपने कार्यों में व्यस्त है वही पुलिस विभाग अपने साथ-साथ दूसरे विभाग का कार्य भी अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार जिला उपायुक्त विक्र वी म सिंह के साथ यमुना के आसपास के एरिया का दौरा करने गए थे तो पता चला कि लालपुर महावतपुर किडावली ददसिया इत्यादि गांव को जोड़ने वाली पुस्ता सड़क पानी के कारण धस चुकी है और उसके ऊपर आवागमन करना बहुत मुश्किल है जिसकी वजह से लोगों तक मदद पहुंचाना बाधित हो गया है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान को मलबे का इंतजाम करने को कहा जिस पर डीसीपी एनआईटी ने करीब 20 ट्रक मलबे के मंगवाए और टूटे हुए सड़क मार्ग पर उसको डलवाकर सड़क को दुरुस्त करने का बेहतरीन कार्य किया। इसके साथ ही माइनिंग विभाग द्वारा भी कुछ ट्रक मलबा मंगवाया गया और सड़क को दुरुस्त किया गया। सड़क दुरुस्त होने की वजह से अब आमजन तक मदद पहुंचाना आसान हो गया है। फरीदाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि आमजन की जितनी अधिक हो सके मदद की जाए इसलिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करके आमजन की सहायता कर रही है। पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सहायता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और उनके रहने व खाने-पीने का उचित प्रबंध करके उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।