Faridabad NCR
डीपीएस फुटबॉल ओपन टूर्नामेंट का हुआ सफल आयोजन,14 टीमों के खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में डीपीएस फुटबाल ओपन टूर्नामेंट 2014 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस तीन दिसीय टूर्नामेंट में विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवल कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। वहीं प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा, हेड मिस्ट्रेस संजना महाजन, रितु जैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डीपीएस अमृतसर, डीपीएस आज़ाद नगर और डीपीएस जम्मू सहित 14 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में ं 242 फुटबॉलरों और 500 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा व खेल भावना का परिचय दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 00 डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद और डीपीएस अमृतसर के बीच हुआ। इस मौके पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान ब्रह्मानंद सांखवलकर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाडिय़ों के प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट में रोहित कुरुप (सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर), ईशा (सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर), रविशेखर सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर, विभुराज पांडे (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) और दिव्यांश बिष्ट (गोल्डन बूट प्लेयर) रहे। इस मौके पर रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि खेल हमेशा भाईचारे को बढ़ाते हैं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी। वहीं प्रिंसिपल डॉ. बिंदू शर्मा ने खेलों के महत्व पर संबोधित करते हुए विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।