Connect with us

Faridabad NCR

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने 9 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया अर्थ डे

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने अपना नोवा स्थापना दिवस अर्थ डे पर धूमधाम से मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में द नेस्ट मैन ऑफ इंडिया की उपाधि से सम्मानित राकेश खत्री तथा निर्झरा रस्तोगी, संचार निदेशक- दक्षिण एशिया बाजार, टेट्रा पाक इंडिया उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश खोलिया, सतत विकास लक्ष्य प्रबंधक- दक्षिण एशिया बाजार, टेट्रा, पाक इंडिया प्रा. लिमिटेड, धु्रव शर्मा, ऑपरेशंस लीड अर्केडटेक और रुमित वालिया- सहायक प्रबंधक आउटरीच, अर्थ डे नेटवर्क ने शिरकत की। दीप प्रज्जवल के साथ कार्यकम की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर स्कूली की छात्रा अनुषा शर्मा द्वारा पक्षियों की दुर्दशा पर एक विचारोत्तेजक कविता और बारहवीं कक्षा की कशरीजा गुप्ता द्वारा एक भावपूर्ण गीतात्मक नृत्य प्रदर्शित किया गया।
इस मौके पर पर्यावरणविद् राकेश खत्री ने संबोधित करते हुए प्रकृति का पोषण करके दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, उन्होंने मेजबान स्कूलों के स्वयंसेवी छात्रों के साथ-साथ अतिथि प्रतिभागी स्कूलों को पक्षियों के लिए घोंसला, बनाने का मौका देने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें बच्चों ने इको फ्रैंडली मटीरियरल जैसे जूट, बांस और नारियल से पक्षियों के घोंसले बनाए। इस मौके पर प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर डीपीएस गे्रटर फरीदाबाद के बच्चों द्वारा प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में योगदान देते हुए एआरसी के सहयोग से स्कूल के सस्टेनेबिलिटी और इको क्लब द्वारा एक वेस्ट पेपर ड्राइव, एक पहल का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल ने 500 किलो से अधिक का वेस्ट पेपर का संग्रह किया। इस वेस्ट पेपर का उपयोग वंचित बच्चों के लिए नोटबुक और पेंसिल आदि स्टेशनरी आइटम बनाने के लिए किया जाएगा। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के स्थापना दिवस पर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के संदेश से बढक़र कुछ और बेहतर नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा अपने घर को सुंदर बना सकें, इसके लिए, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के इंटरैक्ट क्लब अग्रनी ने रोटरी क्लब के सहयोग से प्रोजेक्ट – पुनरावृत्ति यानि रिड्यूस, पुन: उपयोग, रीसायकल परियोजना मिशन शुरु किया जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने भी पूर्ण सहयोग दिया।
प्रिंसिपल, सुश्री सुरजीत खन्ना ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सभी वनस्पतियों, जीवों और सुंदर परिदृश्यों के रूप में अपने सभी उदार उपहारों के लिए हमारी परोपकारी धरती माता को धन्यवाद देने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com