Views: 2
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इस मौके पर तीन दिवसीय मून म्यूजियम 2.0 का आयोजन किया गया। इस मौके पर 1,500 से ज़्यादा छात्रों ने छठी और सातवीं कक्षा के 20 छात्र स्वयंसेवकों की एक गतिशील टीम के मार्गदर्शन में अंतरिक्ष की एक रोमांचक यात्रा शुरू की। इस मौके पर अंतरिक्ष से संबंधित विशेष मॉडल व छात्रों द्वारा संचालित अभिनव प्रदर्शनों ने सभी की प्रशंसा बटोरी। इस म्यूजियम में चंद्रमा के चरणों और क्रेटरों से लेकर चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण, चंद्रयान मिशन और भविष्य के चंद्रमा आवासों के दर्शन तक, संग्रहालय ने इंटरैक्टिव स्टेशनों, व्यावहारिक प्रयोगों और मज़ेदार शिक्षण खेलों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा, प्रधानाध्यापिका सुश्री संजना महाजन और सुश्री रितु जैन ने किया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस मौके पर डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि मून म्यूजियम 2.0 विद्यार्थियों के लिए अलग अनुभव रहा। इससे छात्रों में विज्ञान व अंतरिक्ष को लेकर रोचकता बढ़ेगी और इस तरह की पहल कल्पनाशीलता को बढ़ावा देती है और भविष्य के वैज्ञानिकों, खोजकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को आकार देने में मदद करती है।