Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में 11वां राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हॉकी के दिग्गज व हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंति को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूल के विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर स्कूल में योग, एरोबिक्स, कराटे आदि की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने देते हुए शहरी को फिट रखने का संदेश दिया। वहीं इ मौके पर स्कूल के स्पोर्ट््स विभाग द्वारा विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें दौड़, मिक्स्ड रिले रेस, रस्साकशी आदि शामिल रहे। इसमें कक्षा पांचवी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद के जीवन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए विद्यार्थी स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें ताकि वे हर फील्ड में सफलता अर्जित कर सकें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि खेलों में जीत व हार एक ही सिक्के के दो पहलु होतेेे हैं इसलिए हमें खेलों को भाईचारे की भावन से ही खेलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।