Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण में शैल ग्रुप की संस्थापक संरक्षक शैल बाला जैन, स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन, प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना सहित तमाम उपस्थित अतिथियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर पूरा स्कूल प्रांगण तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति की पुकार और तेरी मिट्टी सहित देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कूतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिससे दर्शक देश भक्ति से सराबोर नजर आए। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से सलामी देते हुए शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे जबकि सम्मानीय अतिथियों के रूप में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा समेत विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व प्रशासनिक लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जहां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं वहीं डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में राष्ट्र के प्रति समपर्ण की भावना पैदा करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जिनेंद्र जैन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद का हमेशा यही प्रयास रहता है कि वह बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और देश से जोडें़ रखें। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह दिन सभी के लिए गौरवांवित करने वाला है। इस मौके पर आए हुए अतिथियों, अभिभावकों का धन्यवाद किया।