Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने मनाया शिक्षक दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 सितम्बर। दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फऱीदाबाद द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति गुरु शिष्य परम्परा का निर्वाह करते हुए कक्षा 12वी के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल के हेड बॉय श्रेयस ठाकुर एवं हेड गर्ल अलंकृता मल्होत्रा ने विद्यालय प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना एवं मुख्याध्यापिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस उत्सव में कक्षा 4-12वी के सभी विद्यार्थी और कक्षा नर्सरी से 12वी तक के शिक्षकगण सम्मिलित हुए। इसके बाद बच्चों द्वारा गणेश वंदना की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दे सभी को जोश से भर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि शिष्य गुरु से आगे निकल जाए तो गुरु के लिए यही सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा होती है।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया और प्रत्येक विषय विभाग के शिक्षकों को मंच पर आमंत्रित करके अपने भावों को शब्दों में पिरो कर आभार प्रकट किया। रेट्रो से मैट्रो थीम पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति में 80 एवं 90 के गीतों पर विद्यार्थी जम कर थिरके। वहीं प्रधानाचार्या ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। छात्रों की प्रस्तुति की पश्चात विद्यालय शिक्षकों ने भी उनके लिए और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संगीत विभाग की संगीतमय प्रस्तुति, जब कोई बात बिगड़ जाए और आ चल के तुझे और रुक जाना नहीं जैसे गीतों को शिक्षिकाओं ने सुरों से सजा कर समाँ बाँध दिया। रेट्रो से मेट्रो थीम पर एक शानदार नृत्य प्रस्तुति के पश्चात नृत्य विभाग ने नृत्य की विविध शैलियों को दर्शाया। विकास ने कविता वाचन के साथ शिक्षक के कर्तव्यों से परिचित करवाया। वहीं इस अवसर पर रैम्प वॉक,फ्य़ूजऩ डान्स के अलावा अन्य कई प्रस्तुतियां दी गईं। सौरभ शर्मा ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से गुरु के महत्व को बताया। वहीं सोनिया ने भी शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक पेशकश दी। इस दौरान जितेंद्र नरवत ने चुटीले अन्दाज़ में निशाना बनाते हुए वातावरण को हल्का फुलका बना कर हँसने पर मजबूर कर दिया और कुछ मज़ेदार खेल खेलते हुए सबको बचपन की याद दिला दी। अंत में विद्यालय प्रो वी सी रोहित जैनेंद्र जैन के शिक्षक दिवस को समर्पित पत्रिका का विमोचन किया एवं प्रधानचार्या सुरजीत खन्ना ने शुभकामनाएँ देते हुए सभी की सराहना की।