Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 जून। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के एडमिन स्टाफ ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने सभी को पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बीमारियों से बचने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी होगी, तभी प्रदूषित पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है और यह हम सभी का नैतिक दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से आक्सीजन की कमी से पीडि़तों का जूझना पड़ा, उससे साबित हो गया है कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन अत्यंत जरूरी है और आक्सीजन के लिए पेड़-पौधे इसलिए प्रत्येक मनुष्य का यह दायित्व बनता है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें, तभी बिगड़े हुए पर्यावरण संतुलन को बचाया जा सकता है। इस मौके पर सभी स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने शपथ ली कि वे न केवल स्वयं पौधे लगाएंगे बल्कि और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।