Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद ने मनाया शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद 2023-24 शैक्षणिक सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूूल की संस्थापक संरक्षक श्रीमती शैल बाला जैन, प्रिंसिपल डॉ. बिंदू शर्मा मौजूद रहीं। इस मौके पर अभिभावकों ने भी शिरकत की। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर दसवीं, बारहवीं, जेईई एडवांस, यूजी नीट, जेईई मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करने व अंतराष्ट्रीय युनिवर्सिटीज व प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की संस्थापक संरक्षक श्रीमती. शैल बाला जैन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए हमेशा आशावान बने रहने तथा कड़ी मेहनत के साथ-साथ विफलता से सीखने के महत्व पर जोर दिया। वहीं स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद का ध्येय बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ उन्हें बेहतर इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करना होता है। यही कारण है कि स्कूल के विद्यार्थी नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थी इसी तरह सभी को गौरवांवित करते रहेंगे। स्कूल की प्रिंसीपाल डा. बिंदु शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।