Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को मिला एजुको प्रीमियम पार्टनर स्कूल सम्मान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को गोइथ इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिष्ठि एजुको प्रीमियम पार्टनर सम्मान से नवाजा गया। विद्यालय को यह सम्मान जर्मन भाषा शिक्षा को बढ़ावा देने तथा अंतर-सांस्कृतिक संवाद को सशक्त बनाने के लिए दिया गया। सम्मान समारोह में गोइथ संस्थान की हेड ऑफ एजुकेशनल सर्विसेज पुनीत कौर, और एजुको की प्रोजेक्ट मैनेजर शिल्पा शर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जर्मन भाषा कार्यक्रमों का समावेश विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर सफलता के लिए तैयार करता है और सांस्कृतिक समझ को विकसित करता है। एजुको प्रीमियम पार्टनर स्कूल बनने के साथ ही डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम और आयोजन, शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण अवसर, छात्रवृत्ति चयन में प्राथमिकता, स्कूल लीडर्स के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों तक पहुँच जैसे विशेष लाभ मिलेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को मिला यह सम्मान स्कूल की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने के प्रयासों को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि जर्मन भाषा का अध्ययन छात्रों के लिए न केवल नई भाषायी क्षमताएँ विकसित करेगा बल्कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए भी तैयार करेगा।। वहीं स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने प्रिंसीपल व स्कूल के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों को अकादमिक और सांस्कृतिक विकास के नए अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद का मानना है कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और उन्हें बहुसंस्कृति वाले समाज में सशक्त बनाता है। यह सम्मान विद्यालय की शिक्षा में उत्कृष्टता और वैश्विक नागरिकों के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।