Faridabad NCR
डॉक्टर दिनेश गुप्ता तीसरी बार आईईएमए के प्रधान बने
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-14.08.42-1.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मुख्य चुनाव अधिकारी डा० नरेश जिंदल, सहायक चुनाव अधिकारी डा० राजेश जेटली एवं डा० सुरेन्द्र दत्ता की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव नामांकन भरने की तिथि 08 अगस्त शाम 5 बजे तक थी। इसके बाद चुनाव नामांकन की स्क्रटिनी 9 अगस्त शाम 5 बजे थी जबकि नामांकन वापसी 10 अक्तूबर शाम 5 बजे तक थी।चुनाव अधिकारी डा० नरेश जिंदल ने चुनाव की सभी प्रतिक्रिया विधि विधान से सम्पन्न कराई।
डा० दिनेश गुप्ता प्रधान एवं डा० कामना बक्शी उपप्रधान बनने पर डा० अनिल मलिक प्रधान हरियाणा प्रदेश, डा० अनिल गोयल, डा० अश्वनी वधावन, डा० प्रताप सिंह कवंर, डा० रीटा, डा० रेन वधावन, डा० अर्चना गोयल, डा० दीपा गुप्ता, डा० नवीनी गर्ग, डा० वीरेन्द्र सिंह, डा० विजय केसरी, डा० एसडी. पराशर, डा० राजीव सक्सेना, डा० लोहान ने बधाई दी।
अग्रवाल विधा प्रचारिणी सभा बल्लबगढ़ के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता व अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सैक्ट्ररी दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने भी डा० दिनेश गुप्ता को उनकी जीत पर बधाई दी।
डा० दिनेश गुप्ता प्रधान ने निविरोध तीसरी बार प्रधान बनने पर सभी डाक्टरों का धन्यवाद किया।
डा० दिनेश गुप्ता ने बताया की हमारी डाक्टरों की आईएमए फरीदाबाद समाज मे स्वास्थ सम्बन्धीत कैंप का आयोजन करता रहेगा। एवं शासन और प्रशासन के साथ भी कंधे से कंधा मिलकर काम करेंगे।
डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि वह आईएमए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और एसोसिएशन के लिए तन मन से काम करेंगे। खासकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर पूरा ध्यान देंगे।
डॉक्टर दिनेश गुप्ता बल्लभगढ़ में अपनी पत्नी डॉक्टर दीपा गुप्ता के साथ नर्सिंग होम चलाते हैं। वह पिछले काफी समय से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं।