Faridabad NCR
डॉ जितेंद्र सिंगला अटल फिजियोथेरेपिस्ट सेवा अवार्ड व डॉ पूजा सिंगला क्लिनिकल एमिनेंस अवार्ड (वरिष्ठ) अवार्ड से सम्मानित
Palwal Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद में तृतीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस फिजियो कनेक्ट का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रहे! कार्यक्रम में गामा फिजियो केयर व दर्द निवारण क्लीनिक के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जितेंद्र सिंगला और डॉ. पूजा सिंगला को सम्मानित किया गया।
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा फिजियोथेरेपी आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है। सर्जरी से पहले फिजियोथेरेपी से इलाज करवाना चाहिए। फिजियोथेरेपी एक चिकित्सा उपचार है जो चोट की रोकथाम, पुनर्वास, समग्र फिटनेस और स्थायी चिकित्सा का एक संयोजन है। फिजियोथेरेपी ज्यादातर अंगों की गतिविधियों पर केंद्रित होता है। साथ ही मंत्री गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि फिजियोथेरेपी की तरह निरंतरता और दृढ़ संकल्प देश के विकास के लिए भी जरूरी है। फिजियोथेरेपी लोगों और देश को निरंतरता समेत कई अहम संदेश देती है। उन्होंने कहा, ‘फिजियोथेरेपी की पहली शर्त निरंतरता है। आम तौर पर लोग जोश में दो से चार दिन व्यायाम करते हैं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उत्साह कम हो जाता है। एक फिजियोथेरेपिस्ट को पता होता है कि निरंतरता के बिना परिणाम नहीं मिलेगा।
वहीं कार्यक्रम में गामा फिजियोकेयर व दर्द निवारण क्लीनिक के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जितेंद्र सिंगला और डॉ. पूजा सिंगला ने सम्मानित होने के बाद कहा कि लोग आमतौर पर फिजियोथेरेपी की मदद तब लेना चाहते हैं जब वे किसी बड़ी चोट / सर्जरी से उबर रहे होते हैं, और वे उपचार सत्र के माध्यम से जाते हैं जो उनकी गतिशीलता और ताकत को प्रतिबंधित करने वाले दर्द से राहत देता है। कई कारण से कोई व्यक्ति किसी फिजियोथेरेपिस्ट की मदद ले सकता है जैसे मांसपेशियों की ऐंठन, गलत मुद्रा, मांसपेशियों में खिंचाव इत्यादि को ठीक करने के लिए। फिजियोथेरेपी रोगी का दर्द दूर करेगी और आगे भी बेहतर तरीके से जीने में मदद करेगी।
बेमिसाल 17 साल
पलवल में पिछले 17 सालों से गामा फिजियोकेयर & पेन रिलीफ क्लीनिक से सेवा दे रहा है। पलवल का एकमात्र विश्वासपात्र दर्द निवारण क्लीनिक है। डॉ. सिंगला ने बताया कि फौजी भाइयों का निशुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि समय – समय पर निशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को सेवा दी जाती है।
इस मौके पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. जीएल खन्ना, प्रो. वाइस चांसलर, डॉ. नितेश मल्होत्रा, डॉ. सर्वोत्तम चौहान, डॉ. देवेंद्र राठी, डॉ. भरत भारद्वाज, डॉ. अनिल कौशिक, इत्यादि उपस्थित रहे।