Faridabad NCR
डॉ ओ पी रावत ने सम्भाला प्राचार्य का पद भार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 16 में स्थित राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ ओ पी रावत ने प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया। पदभार सम्हालते ही डॉ ओ पी रावत ने महाविद्यालय स्टाफ से संवाद करते हुए शैक्षणिक सत्र में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी ली तथा कॉविड 19 के कारण उत्तपन्न हुई जटिल परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु निर्देशित किया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस, एनसीसी, महिला प्रकोष्ठ आदि के द्वारा कॉविड 19 से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने के बारे में भी विभिन्न कमिटियों के संयोजकों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को पालन करने के भी निर्देश दिए। डॉ ओ पी रावत ने बताया कि महाविद्यालय डायरेक्टर जनरल उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकुला द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों के हित में कार्य करने में हमेशा संलग्न रहेगा।